Congress Party: कांग्रेसी साईकिल यात्रा

AnjNews Media
2 min readJul 14, 2021

--

गया: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश में महंगाई के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत स्थानीय कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से साईकिल यात्रा निकली।

साईकिल यात्रा में कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, महिला कांग्रेस, इंटक, कांग्रेस सेवादल, किसान कांग्रेस, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल, कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ, कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ, कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ एवम् महंगाई से त्रस्त आमजन भारी संख्या में शामिल हो कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

देखो यह भाजपा का खेल, दो सौ रुपए सरसो तेल

देखो यह खेल पेट्रोल, डीजल सौ रुपए भेल, घरेलू गैस हजारा भेल

हर जोर जुलुम के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, जब तक महंगाई से राहत नहीं, तब तक संघर्ष जारी रखेंगे

रोको महंगाई , बांधो दाम नहीं तो होगा चक्का जाम

आदि नारो को बुलंद करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, प्रदेश प्रभारी वसी अख तर, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग राजेंद्र आश्रम से साईकिल चलाते हुए यात्रा शुरू किया जी गया समाहरणालय, व्यवहार न्यालय, राय काशीनाथ गोलंबर, सवरज्यपुरी रोड, बाटा मोड़, टिकारी रोड, गोल्पथर, जी बी रोड, कोतवाली, छता मसजिद, केदारनाथ मार्केट, प्रधान डाकघर, जिला स्कूल, कोयारीबारी होते हुए वापस राजेंद्र आश्रम पहुंचे।

साईकिल यात्रा में शामिल नेता, कार्यकर्ता ने कहा कि एक तरफ डेढ़ वर्षों से कोरोनावायरस महामारी से बेहाल जनता के उपर जान, बुझ कर सरकार महंगाई थोप रही है, जिससे गरीब मध्यवर्गीय परिवार त्राहित्राहि कर रहे हैं।

पेट्रोल, डीजल महंगे होने से रोजमर्रा के उपयोग होने वाले सभी खाद्य सामग्रियों का दाम आसमान छू रहा है, सरसो तेल की कीमत छह माह में पहले से दुगना हो गया है, सभी भाड़े के वाहन भाड़ा दुगना से भी ज्यादा कर दिए हैं, ट्रेन भाड़ा से लेकर प्लेटफॉर्म टिकट तक के दाम दुगना से ज्यादा हो गया है, जनता महंगाई कि मार से कराह रही है।

घरेलू गैस का दाम भी हजार के करीब पहुंचने वाला है, तथा सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म होने के कगार पर है, उज्वला गैस उपभोक्ता अपने सिलिंडर बेचने को मजबूत है, तो मध्यवर्गीय परिवार की गृहिणियों के आंखो में आंसू छलक रहे हैं।

नेताओं ने गयावासियो से 17 जुलाई 2021 को राज्य मुख्यालय पटना में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की।

नेताओं ने कहा को कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रखेगी, जब तक जनता को महंगाई से राहत नहीं मिल जाती।

Originally published at https://www.anjnewsmedia.com.

--

--

AnjNews Media
0 Followers

Ashok Kumar Anj, World Record Journalist. Awarded by Chief Minister of Bihar. Screenplay Writer and Poet. Gaya, India